माला संस्कार विधि
जो विधि मैं यहाँ पर बताने या रहा हूँ वो स्वयं मेरी की हुयी है आपको बता दू सब कुछ श्रद्धा भाव पर देपेंद करता है इसलिए गुरु जी का नाम लेते हुए आपको यही करना है जैसे मैंने बताया है और मैं आशा करता हूँ मेरे दोवारा दी गयी जानकारी आप सबके इसलिए बहुमुल्ये हो जय गुरु गोरखनाथ सनी शर्मा शिव गोरक्षधाम सतनाली !
कैसे करना है माला को चेतन
कोई बी माला हो आपको एक साफ पातर लेना है उस मैं आपको गंगा जल डालना है और शाम को आपको यह सब करना है शुकलपक्ष के ऐतवार को और माला को उस गंगा जल मैं दाल देना है और १२ घंटे तक उसको वही रह देना देना है अपने मंदिर मैं ही रहने दो और अगली सूबा उसको निकल लो और शिव बाबा के मंदिर मैं जाना है आपको और वहां पर जा कर माला को शिव लिंग पर चढ़ा देना है और उस पर जल अर्पित करना है और आपको वहां मन ही मन मैं अपना नाम लेना है अपना गोतर पिता जी का नाम और गाओ जा सिटी का नाम लेना है और ॐ नमः शिवाये का जाप करना है आपको १५ मिंट बाद वही माला ले कर आपको ॐ नमः शिवाये का जाप उस माला पर करना है और उसके बाद मेरे सद्गुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी का जाप करना है ॐ शिव गोरक्ष का बस १ -१ माला देनी है और आपको बता दू आपकी माला चेतन हो गयी आप कोई बी मंत्र कर सकते हो और वहां पर बैठे हुए आप एक बार मेरे लिए बी दुआ करना जय गुरु गोरखनाथ सनी शर्मा शिव गोरक्षधाम सतनाली !
जो विधि मैं यहाँ पर बताने या रहा हूँ वो स्वयं मेरी की हुयी है आपको बता दू सब कुछ श्रद्धा भाव पर देपेंद करता है इसलिए गुरु जी का नाम लेते हुए आपको यही करना है जैसे मैंने बताया है और मैं आशा करता हूँ मेरे दोवारा दी गयी जानकारी आप सबके इसलिए बहुमुल्ये हो जय गुरु गोरखनाथ सनी शर्मा शिव गोरक्षधाम सतनाली !
कैसे करना है माला को चेतन
कोई बी माला हो आपको एक साफ पातर लेना है उस मैं आपको गंगा जल डालना है और शाम को आपको यह सब करना है शुकलपक्ष के ऐतवार को और माला को उस गंगा जल मैं दाल देना है और १२ घंटे तक उसको वही रह देना देना है अपने मंदिर मैं ही रहने दो और अगली सूबा उसको निकल लो और शिव बाबा के मंदिर मैं जाना है आपको और वहां पर जा कर माला को शिव लिंग पर चढ़ा देना है और उस पर जल अर्पित करना है और आपको वहां मन ही मन मैं अपना नाम लेना है अपना गोतर पिता जी का नाम और गाओ जा सिटी का नाम लेना है और ॐ नमः शिवाये का जाप करना है आपको १५ मिंट बाद वही माला ले कर आपको ॐ नमः शिवाये का जाप उस माला पर करना है और उसके बाद मेरे सद्गुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी का जाप करना है ॐ शिव गोरक्ष का बस १ -१ माला देनी है और आपको बता दू आपकी माला चेतन हो गयी आप कोई बी मंत्र कर सकते हो और वहां पर बैठे हुए आप एक बार मेरे लिए बी दुआ करना जय गुरु गोरखनाथ सनी शर्मा शिव गोरक्षधाम सतनाली !
गुरु जी मेने यूट्यूब पर आपकी भक्ति और शक्ति साधना देखी में भी आप को गुरु मनम बनाना चाहता हु गुरु दीक्छा मिलेगी ,मेरा नाम ओमकुमार है
ReplyDeleteमुझे सिद्ध की हुई रुद्राक्ष माला चाहिये जो नेगेटिव सक्ति से मुझे बचा सके
ReplyDeleteमेरा पता है.
C-31/54 काली बाड़ी मार्ग, गोलमार्किट नई दिल्ली 110001 मोबाइल 9599802453
ॐ गुरु जी गोरख जती मछेन्द्र का चेला शिव के रूप में दिखे अलबेला कानों कुंडल गले में नादी हाथ त्रिशूल नाथ है आदि अलख पुरुष को करूँ आदेश जन्म जन्म के काटो कलेश भगवा वेश हाथ में खप्पर भैरव शिव का चेला जहाँ जहाँ जाऊं नगर डगर लगे वहां फिर मेला शिव का धुना गोरख तापे काल कंटक थर थर कांपे मेरी रक्षा करे नव नाथ राम दूत हनुमन्त रिद्धि सिद्धि आंगन विराजे माई अन्नपूर्णा सुखवंत शब्द सांचा पिंड कंचा चलो मन्त्र ईश्वरो वाचा !
Delete