Sunday, 18 March 2018

पितृ देवता शांति करवाने का टोटका

पितृ देवता शांति करवाने का टोटका  

यह टोटका मैं किसी भाई के कहने पर दे रहा हूँ आपको यह ७ शनिबार लगातार करना है बिना कोई नागा डाले १ लोटे मैं पानी मैं थोड़ा दूध मिलाना है (कच्चा दूध) और उस मैं थोड़ा लाल सिंदूर मिलाना है आपको और धुर्राब (हरी घास जिसको हम ध्रुब) बोलते है उसको डालना है सुरिये उदय से पहले जा शाम को आपको पीपल के पास जाना है और देसी घी जा फिर तेल जो आपको सही लगे वो दीपक जलाना है और जल पीपल के पेड की जड़ पर चढ़ाना है ! और अपने पितरो को याद करते हुए आपको ७ परिक्रमा करनी है ! सब सही होगा श्रद्धा भाव से करना है और हर अमावस्या को उनके नाम का खाना पहले देना है  सूबा को सुच्चा कहाँ उसके बाद  बाकि सारि फॅमिली खाना बाद मैं खायेगी अलख आदेश सनी शर्मा ! 

नोट:- यह क्रिया अमावस्या वाले दिन कहना जरूर देना है आपको सब सही होगा अलख आदेश सनी शर्मा !!

टोटका तभी काम करता है जप आपका पुरनता रूप से उस शक्ति और अपने गुरु पर विश्वास होता है बिना विध्वस के काम नहीं होता है गुरु कृपा इष्टदेव की कृपा और पितरो के सेवा करते हुए ही आप तंत्र मंत्र की रह को पर कर सकते हो क्युकी बहुत जयदा और कठिन परिश्रमं के बाद ही आपको सफलता मिलती है तभी जा कर आपका काम होता अलख आदेश सनी शर्मा शिव गोरक्षधाम सतनाली ! 






1 comment:

सिद्ध योग बाबा बालकनाथ जी कृपा साधना

सिद्ध योग बाबा बालकनाथ जी कृपा साधना आदेश आदेश मैं आपका सनी शर्मा फिर से हाज़िर हूँ एक बार नई साधना के साथ यह शब्द देखने मैं चाहिए कुछ बी ...